मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 800 करोड़ रूपए खर्च करेगी।
आवेदनकर्ता स्वयं के एस.एस.ओ. आई-डी लॉग-ईन कर निम्न प्रक्रिया के आधार पर लाभार्थी बन सकते हैः- . एस.एस.ओ. पर लॉग-इन करें।
. इंदिरा गांधी बाहरी रोजगार योजना एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
. जन-आधार कार्ड संख्या/जन-आधार पंजीयन संख्या दर्ज करें।
. मुखिया के मोबाईल पर आया हुआ ओ.टी.पी. दर्ज करें।
. परिवार के सदस्यों का चयन करें।
. स्व घोषणा प्रस्तुत कर सबमिट करें।
. जॉब कार्ड डाउनलोड करें।
जन-आधार कार्ड धारक कोई भी परिवार योजना में आवेदन कर सकता है।
जन-आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी व परिवार की महिला मुखिया सदस्य जन-आधार पोर्टल हैः- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकता है।
जन-आधार कार्ड धारक जॉब कार्ड प्राप्त कर सकता है।
जॉब कार्ड के लिए आवेदनकर्ता नजदीकी ई-मित्र पर, SSOID के माधयम से,नगरीय निकाय कार्यालय पर अथवा दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकता हैः- https://irgyurban.rajasthan.gov.in/IRGY/Home/JobCard
इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को 100 दिवस का रोजगार दिया जाएगा।
रोजगार की मांग के लिए आवेदनकर्ता नजदीकी ई-मित्र पर अथवा ैैव्प्क् द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
रोजगार आपके नगर निकाय क्षेत्र की सीमा के किसी भी वार्ड में उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यों का भुगतान जन-आधार से लिंक बैंक अकाउन्ट में 15 दिन में किया जाएगा।
जन-आधार कार्ड में बैंक अकाउन्ट लिंक अथवा संशोधन करवाने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर अथवा ैैव्प्क् द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जा सकता है।
जी हां. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए आवेदन स्मार्ट (एंड्राइड) फोन से भी सरलता पूर्वक किया जा सकता है।
यदि जन-आधार विवरण में कुछ विवरण भिन्न है तो नजदीकी ईमित्र केंन्द्र पर जाकर या नीचे दिए लिंक पर आवश्यक संशोधन करवाया जा सकेगा। ( https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard)
नहीं, जन-आधार कार्ड में नाम होने पर ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जन-आधार कार्ड में रह गया है तो उसका नाम भी तत्काल जुडवाया जाये।
योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नम्बर 18001806127 से प्राप्त कर सकते हैं।