इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रियाः

1 योजना में आवेदन करने के लिये परिवार का जन-आधार कार्ड बना होना आवश्यक है, कार्ड नहीं होने की दशा में आप जन-आधार पोर्टल (https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard) पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकते है।
2 जॉब कार्ड/कार्य के लिए आवेदन करने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर, SSOID के माधयम से,नगरीय निकाय कार्यालय पर अथवा दिये गये लिंक पर https://irgyurban.rajasthan.gov.in/IRGY/Home/JobCard आवेदन कर सकते है।
3 दिये गये लिंक पर जाकर जॉब कार्ड बनाने या कार्य के आवेदन हेतु जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करें।
4 जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करने के पश्चात् मुखिया के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
5 योजना में पंजीयन हेतु दिये गये परिवार के सदस्यों का चयन करें, तत्पश्चात दिये गये आवेदन के बटन पर क्लिक करें व जॉब कार्ड डाउनलोड करें।